IPL 2018 Live Cricket Score : आईपीएल लाइव क्रिकेट स्कोर, चेन्नई सुपर किंग्स वस किंग्स इलेवन पंजाब- Chennai Super Kings vs Kings XI Punjab t20 Live Score | Live Cricket Scorecard, Updates and Commentary
चेन्नई ने सुरेश रैना के नाबाद 61 रन और दीपक चाहर के 39 रन के सहारे 19.1 ओवर में 159/5 रन बनाकर जीत हासिल की. इस पांच विकेट की हार के साथ पंजाब टीम का आईपीएल 11 का सफर खत्म हो गया है.पंजाब ने करूण नायर के 54 रन, मनोज तिवारी के 35 और डेविड मिलर 24 रन के सहारे 19.4 ओवर में 153 रन का स्कोर बनाया है. चेन्नई को मैच जीतने के लिये 154 रन बनाने हैं. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है.चेन्नई ने टीम में एक बदलाव किया है. शेन वॉटसन की जगह फाफ डु प्लेसी आये हैं. जबकि पंजाब ने युवराज सिंह और मार्कस स्टोनियस की जगह करुण नायर और डेविड मिलर को टीम में शामिल किया है. किंग्स इलेवन पंजाब के सामने आईपीएल के अंतिम राउंड रोबिन मैच में सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने की ही चुनौती नहीं होगी बल्कि प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद रखने के लिए उसे नेट रन रेट को बढ़ाने पर भी ध्यान लगाना होगा.
पंजाब ने सीज़न की शुरुआत लगातार जीत से की थी लेकिन अब वह 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर बनी हुई और उसके पास प्ले ऑफ में पहुंचने का मौका है.
मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी 12-12 अंक हैं और उन्हें एक मैच खेलना बाकी है. लेकिन पंजाब को इस बात का फायदा मिलेगा कि प्लेऑफ में स्थान हासिल करने के लिए उसे अपनी ज़रूरत पता चल जाएगा क्योंकि यह अंतिम लीग मुकाबला होगा.
पंजाब बतौर टीम चलने में असफल रही है जबकि उसके लिए व्यक्तिगत प्रदर्शन ज़्यादा हावी रहा है. केएल राहुल (652 रन) काफी रन जुटा रहे हैं लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज़ ने लगातार काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया है. अंतिम मुकाबले में वह गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से करीबी मैच में अंतिम ओवर में तीन रन से हार गई.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2LiB1Vt
चेन्नई ने सुरेश रैना के नाबाद 61 रन और दीपक चाहर के 39 रन के सहारे 19.1 ओवर में 159/5 रन बनाकर जीत हासिल की. इस पांच विकेट की हार के साथ पंजाब टीम का आईपीएल 11 का सफर खत्म हो गया है.पंजाब ने करूण नायर के 54 रन, मनोज तिवारी के 35 और डेविड मिलर 24 रन के सहारे 19.4 ओवर में 153 रन का स्कोर बनाया है. चेन्नई को मैच जीतने के लिये 154 रन बनाने हैं. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है.चेन्नई ने टीम में एक बदलाव किया है. शेन वॉटसन की जगह फाफ डु प्लेसी आये हैं. जबकि पंजाब ने युवराज सिंह और मार्कस स्टोनियस की जगह करुण नायर और डेविड मिलर को टीम में शामिल किया है. किंग्स इलेवन पंजाब के सामने आईपीएल के अंतिम राउंड रोबिन मैच में सिर्फ चेन्नई सुपरकिंग्स को हराने की ही चुनौती नहीं होगी बल्कि प्लेऑफ में जगह बनाने की उम्मीद रखने के लिए उसे नेट रन रेट को बढ़ाने पर भी ध्यान लगाना होगा.
पंजाब ने सीज़न की शुरुआत लगातार जीत से की थी लेकिन अब वह 12 अंक लेकर सातवें स्थान पर बनी हुई और उसके पास प्ले ऑफ में पहुंचने का मौका है.
मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के भी 12-12 अंक हैं और उन्हें एक मैच खेलना बाकी है. लेकिन पंजाब को इस बात का फायदा मिलेगा कि प्लेऑफ में स्थान हासिल करने के लिए उसे अपनी ज़रूरत पता चल जाएगा क्योंकि यह अंतिम लीग मुकाबला होगा.
पंजाब बतौर टीम चलने में असफल रही है जबकि उसके लिए व्यक्तिगत प्रदर्शन ज़्यादा हावी रहा है. केएल राहुल (652 रन) काफी रन जुटा रहे हैं लेकिन किसी अन्य बल्लेबाज़ ने लगातार काबिलियत के हिसाब से प्रदर्शन नहीं किया है. अंतिम मुकाबले में वह गत चैंपियन मुंबई इंडियंस से करीबी मैच में अंतिम ओवर में तीन रन से हार गई.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2LiB1Vt
No comments:
Post a Comment