किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दौरान आर अश्विन का कैच लपककर वे टी20 क्रिकेट के सबसे सफल विकेटकीपर बन गए.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के लिए इन दिनों हरेक मैच में कोई न कोई रिकॉर्ड बन रहा है. आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की कप्तानी कर रहे इस स्टार खिलाड़ी ने अब टीह20 क्रिकेट में बड़ा कारनामा अपने नाम कर लिया. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मुकाबले के दौरान आर अश्विन का कैच लपककर वे टी20 क्रिकेट के सबसे सफल विकेटकीपर बन गए. यह विकेटों के पीछे उनका 216वां शिकार था.
इसके बाद उन्होंने दो कैच और लिए. इसके साथ उनके 218 शिकार हो गए. उन्होंने पाकिस्तान के कामरान अकमल को पीछे छोड़ा. अकमल ने 215 शिकार किए थे. उनके बाद नंबर आता है श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा का जिन्होंने 202 शिकार किए थे.
पंजाब के खिलाफ मैच में धोनी ने तीन शिकार किए. पहले उन्होंने गेल का कैच लपका, इसके बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर मनोज तिवारी का कैच भी उनके दस्तानों में ही समाया. आईपीएल 2018 में उन्होंने अभी तक नौ कैच और दो स्टंपिंग की है. वहीं आईपीएल के 11 साल में उन्होंने 85 कैच लिए और 32 स्टंपिंग की यानी 117 शिकार किए हैं. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 49 कैच और 29 स्टंपिंग किए हैं.
आईपीएल 2018 में धोनी की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. चेन्नई सुपरकिंग्स नौवीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में गई है जो कि एक रिकॉर्ड है. वह इकलौती टीम है जिसने जब भी आईपीएल खेला है तब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. यह टीम छह बार फाइनल में पहुंची है और दो बार आईपीएल विजेता बन चुकी है. इस सीजन में सीएसके दो साल के प्रतिबंध के बाद वापस आई है.
इसके बाद उन्होंने दो कैच और लिए. इसके साथ उनके 218 शिकार हो गए. उन्होंने पाकिस्तान के कामरान अकमल को पीछे छोड़ा. अकमल ने 215 शिकार किए थे. उनके बाद नंबर आता है श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगकारा का जिन्होंने 202 शिकार किए थे.
पंजाब के खिलाफ मैच में धोनी ने तीन शिकार किए. पहले उन्होंने गेल का कैच लपका, इसके बाद रविंद्र जडेजा की गेंद पर मनोज तिवारी का कैच भी उनके दस्तानों में ही समाया. आईपीएल 2018 में उन्होंने अभी तक नौ कैच और दो स्टंपिंग की है. वहीं आईपीएल के 11 साल में उन्होंने 85 कैच लिए और 32 स्टंपिंग की यानी 117 शिकार किए हैं. धोनी ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबलों में 49 कैच और 29 स्टंपिंग किए हैं.
आईपीएल 2018 में धोनी की टीम प्लेऑफ में जगह बना चुकी है. चेन्नई सुपरकिंग्स नौवीं बार आईपीएल के प्लेऑफ में गई है जो कि एक रिकॉर्ड है. वह इकलौती टीम है जिसने जब भी आईपीएल खेला है तब प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. यह टीम छह बार फाइनल में पहुंची है और दो बार आईपीएल विजेता बन चुकी है. इस सीजन में सीएसके दो साल के प्रतिबंध के बाद वापस आई है.
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2rVUaoh
No comments:
Post a Comment