सुरेश रैना की बराबरी नहीं कर पाए रोहित शर्मा, खराब हो गए उनके आईपीएल के आंकड़े - Top hindi breaking news,Hindi news,Breaking hindi news

Breaking news app brings you the latest news and videos from the Hindi Top Breaking News studios in India. Stay tuned to the latest news stories form India and the world. Access videos and photos on your device with the Hindi top breaking news India news app.

Breaking

Home Top Ad

Post Top Ad

Sunday, May 20, 2018

सुरेश रैना की बराबरी नहीं कर पाए रोहित शर्मा, खराब हो गए उनके आईपीएल के आंकड़े

रोहित शर्मा ने आईपीएल 11 में 14 मैचों में 286 रन बनाए. उनके बल्‍ले से केवल दो अर्धशतक, 25 चौके और 12 छक्‍के ही आए.
तीन बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस की टीम इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन से बाहर हो गई. दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स ने 11 रन से आखिरी मैच जीतकर मुंबई के प्‍लेऑफ में जाने का सपना तोड़ दिया. 175 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम 163 रन पर सिमट गई. उसे आगे जाने के लिए इस मैच को जीतना था. इस हार के बाद मुंबई ने इस सीजन की समाप्ति छह जीत, आठ हार के साथ 12 अंकों से किया. टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा के लिए यह सीजन काफी खराब रहा. शायद टीम के जल्‍दी बाहर होने की एक वजह रोहित की फॉर्म रही.

रोहित शर्मा ने आईपीएल 11 में 14 मैचों में 286 रन बनाए. उनके बल्‍ले से केवल दो अर्धशतक, 25 चौके और 12 छक्‍के ही आए. आईपीएल के 11 साल के इतिहास में पहली बार रोहित शर्मा एक सीजन में 300 रन नहीं बना पाए. रोहित का सबसे अच्‍छा प्रदर्शन 2013 में किया था जब उनके बल्‍ले से 538 रन आए थे. इस मामले में सुरेश रैना का रिकॉर्ड 100 प्रतिशत रहा है जिन्‍होंने प्रत्‍येक सीजन में 300 से ज्‍यादा रन बनाए हैं. रैना ने साल 2013 में सबसे ज्‍यादा 548 और 2015 में सबसे कम 374 रन बनाए थे.

रोहित की बल्‍लेबाजी पर गहराई से नजर डालने पर पता चलता है कि इस सीजन में जिन छह मैचों में मुंबई जीती उनमें उन्‍होंने 227 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 56.75 और स्‍ट्राइक रेट 149.35 रहा. वहीं मुंबई की आठ हार में रोहित 59 रन बना सके. उनका औसत 7.37 और स्‍ट्राइक रेट 93.65 रहा. ये बताता है कि रोहित आईपीएल 2018 में किस कदर रनों को तरसे. बता दें कि रोहित की कप्तानी में मुंबई तीन बार आईपीएल विजेता बनी है
from Latest News क्रिकेट News18 हिंदी https://ift.tt/2LhJ7xx

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here

Pages